Sbi Ka Grahak Seva Kendra Kaise Khole

Sbi Ka Grahak Seva Kendra Kaise Khole – ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें

Sbi Ka Grahak Seva Kendra Kaise Khole : दोस्तों आज हम आपको Sbi Ka Grahak Seva Kendra Kaise Khole के बारे में बता रहे हैं कि Grahak Seva Kendra क्या होता है इसमें ऑनलाइन पंजीकरण की क्या प्रक्रिया है और ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें इन सभी की जानकारी आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से दे रहे हैं . ग्राहक सेवा केंद्र के बारे में तो आप जानते ही होंगे आप उसे एक व्यवसाय के रूप में भी चुन सकते हैं , आप इससे ढेर सारा पैसा भी कमा सकते हो और उसके साथ साथ समाज में आपको एक इज़्ज़त का मुकाम और अपना खुद का Grahak Seva Kendra खोल सकते हैं . आप इसमें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते हैं  इसके बारे में हम आपको पूरी जानकारी स्टेप बाई स्टेप हिंदी में बताने वाले हैं .

Sbi Ka Grahak Seva Kendra Kaise Khole
Sbi Ka Grahak Seva Kendra Kaise Khole

Sbi Grahak Seva Kendra Kaise Khole?

सबसे पहले हम Grahak Seva Kendra के बारे में अच्छे से समझ लेते है उसके बाद आगे की सम्पूर्ण जानकारी भी जानेंगे , ग्राहक सेवा केंद्र जिसको हम सभी CSP के नाम से जानते है अगर इसके फुल फॉर्म की बात करें तो इसको कस्टूमर सर्विस पॉइंट ( Customer Service Point ) के नाम से जाना जाता है , अगर आप भी ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं तो यह बहुत ही आसान है इसके लिए आपको ज्यादा पढ़ा लिखा होने की जरूरत नहीं है सिर्फ कंप्यूटर की थोड़ी जानकारी होनी चाहिए.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Grahak Seva Kendra की शुरुआत की Grahak Seva Kendra का मुख्य कार्य दूरदराज के ग्रामीण लोगों को बैंकिंग सुविधा मुहैया कराना है.

Sbi Ka Grahak Seva Kendra Kaise Khole?

दोस्तों अगर आप अपना ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं , तो Grahak Seva Kendra खोलने के 2 तरीके है नीचे मैं दोनों तरीको को बिस्तार पूर्वक बताया हूँ  इनमें से कोई भी एक तरीका आप अपना सकते हैं .

1.बैंक द्वारा

Sbi Ka Grahak Seva Kendra खोलने के लिए आपको किसी भी बैंक से सम्पर्क करना होगा , याद रहे उसी बैंक से कांटेक्ट करना होगा जिस बैंक का आप ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं . इसके लिए आपको उस बैंक के बैंक मैनेजर से मिलना होगा और यह बताना होगा कि मैं अपने इलाके में आपके ब्रांच का Grahak Seva Kendra खोलना चाहता हूं बैंक मैनेजर आपसे आपकी पढाई और कितना पैसे खर्च कर सकते है उसके बारे में पूछेगा , सब कुछ सही जानकारी प्राप्त होने पर आपको Grahak Seva Kendra खोलने की अनुमति मिल जाएगी इसके लिए बैंक की तरफ से आपको यूजरनेम और पासवर्ड दिया जाएगा . ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए आप ₹ 1.5 लाख  का लोन भी ले सकते हैं .

2.कम्पनी द्वारा

अगर आप किसी कंपनी के माध्यम से ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहते हो तो आप नीचे में दिए गए किसी भी कंपनी से संपर्क कर सकते है , ऐसी बहुत सारी कंपनियां हैं जो आपको Grahak Seva Kendra खोलने के लिए मदद कर सकती हैं जैसे –  Vyam Tech, FIA Global, Oxigen Online, Sanjivani आप इनमें से किसी भी कंपनी से कांटेक्ट करके ग्राहक सेवा केंद्र खोल सकते हैं .

Grahak Seva Kendra Kaise Khole Online Process?

ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा , इसके लिए आपको डिजिटल इंडिया की वेबसाइट पर जाना होगा और वहां पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हो , उदाहरण के लिए अगर आप एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहते हैं तो आपको नीच में दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा .

  • ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए आपको सबसे पहले डिजिटल इंडिया की अधिकारिक वेबसाईट- https://www.digitalindiacsp.in/ पर जाना होगा .
Grahak Seva Kendra
Grahak Seva Kendra 
  • ऊपर मेनू में “Online Register” वाले बटन पर क्लिक करना होगा .
  • अगले पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा , आपको अच्छे से भर देना है .
  • माँगे गए सभी दस्तावेजों और फोटो को फॉर्म के साथ उसकी स्कैन कॉपी को अपलोड कर देना है
  • अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करें .
  • अब आपका पंजीकरण पूरा हो जायेगा .
  • ग्राहक सेवा केंद्र खुलने में 10 से 15 दिन लग सकते है .
Required Documents For Grahak Seva Kendra?

ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए आवेदक व्यक्ति के पास नीचे सूची में दिए गए सभी आवश्यक दस्तावेज होने आवश्यक है इन्ही दस्तावेजों के आधार पर वह ग्राहक सेवा केंद्र खोलने हेतु आवेदन कर सकता है .

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पहचान पत्र, पैनकार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • पुलिस वेरिफिकेशन लेटर
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ – 2

नोट :- आपके पास 250 X 300 sq feet का मकान ,एक काउंटर ,लैपटॉप या कंप्यूटर ,इन्टरनेट सेवा ,बिजली कनेक्शन होना अति आवश्यक है .

Eligibility Criteria Of CSP Grahak Seva Kendra?

ग्राहक सेवा केंद्र हर इन्सान खोल एकता है और इके माध्यम से पैसे कमा सकता है , लेकिन इसकी कुछ जरूरी बातें है जो सभी ग्राहक सेवा केंद्र आवेदक को जानना जरूरी है जैसे –

  1. सीएसपी खोलने के लिए आवेदक भारतीय नागरिक होने आवश्यक हैं.
  2. आवेदनकर्ता की आयु 21 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए तभी वह आवेदन के पात्र माने जाएँगे.
  3. सीएसपी के लिए केवल वही शिक्षित युवा आवेदन कर सकेंगे जो पूरी तरह से बेरोजगार हों.
  4. आवेदक मेहनती व जिम्मेदार नागरिक होना चाहिए.
  5. आवेदक कम से कम दसवीं पास होना चाहिए साथ ही उसे कंप्यूटर की नॉलेज भी होनी आवश्यक हैं, जिसके प्रमाण पत्र उन्हें आवेदन के समय अपलोड करने होंगे .

How To Make Money From Grahak Seva Kendra?

ग्राहक सेवा केद्र खुल जाने के उपरांत आपको कई सारी सुबिधाये मिलती है जो आप आम नागरिकों की मदद करके उनसे पैसे कमा सकते है जैसे –

  • सभी प्रकार की बैंकिंग सुबिधाएं – जिसमे पैसे की जमा /निकासी /लोन आदि .
  • सभी प्रकार के बिल जमा सम्बंधित सेवाएं – मोबाइल रिचार्ज ,बिजली बिल ,fastag ,इन्सुरेंस आदि .
  • सरकार की सभी सेवाएं – आधार ,पैन ,DL,वोटर ID,आय ,जाति ,निवास ,इश्रम ,पासपोर्ट आदि .
  • टैक्स सम्बंधित सेवाएं – gst ,tan,tds आदि .
  • ट्रेवल सम्बंधित सेवाएं – रेल टिकट ,हवाई जहाज ,बस ,होटल बुकिंग आदि .

सारांश : तो दोस्तों ये थी हमारी आज की जानकारी Sbi Ka Grahak Seva Kendra Kaise Khole,Grahak Seva Kendra कैसे खोले,CSP ग्राहक सेवा केंद्र कैसे रजिस्ट्रेशन करें. उम्मीद करता हूँ आपको आज के पोस्ट से आज कुछ नया सिखाने को मिला होगा , अगर आपके मन में इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूँछ स्सकते है , हम और हमारी टीम आके सवालों के जबाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे .

How To Open Grahak Seva Kendra FAQs

ग्राहक सेवा केंद्र लेने के लिए क्या करें?

CSP सेंटर खोलने के लिए आपको डिजिटल इन्डिया के वेबसाइट – https://www.digitalindiacsp.in/ पर जाकर आवेदन करना होता है .

सीएसपी लेने में कितना खर्चा आता है?

CSP सेंटर खोलने में आपको लगभग एक लाख से दो लाख का खर्च आ सकता है.

अपना सेवा केंद्र कैसे खोलें?

अपना खुद का ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए डिजिटल इंडिया की वेबसाइट पर जाये और अपना रजिस्ट्रेशन करें .

ग्राहक सेवा केंद्र क्या होता है?

ग्राहक सेवा केंद्र एक दुकान के तौर पर खोला जाता है , जिसमे बहुत सारी सेवाएं आम नागरिकों के मदद के तौर पर किया जाता है और उनसे उस सेवा का फीस भी लिया जाता है .

ग्राहक सेवा केंद्र खोलने में कितना पैसा लगता है?

अगर आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर ,काउंटर ,खुद का कमरा है तो आपका ग्राहक सेवा केंद्र 50 हजार में खुल जायेगा , नहीं टी 1.5 लाख का खर्च आ जाता है .

ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के फायदे क्या है ?

इससे आप लोगों की मदद करते है और आप अपनी दुकान से प्रति माह 25से 30 हजार रुपया पैसा भी कमाते है .

एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें?

SBI का ग्राहक सेवा केंद्र खोलन के लिय आप किसी भी sbi बैंक में जाकर , बैंक मैनेजर से बता कर SBI का ग्राहक सेवा केंद्र खोल सकती है .

ग्राहक सेवा केंद्र का रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

आप सबसे पहले डिजिटल इंडिया की वेबसाइट पर जायेंगे , वहां पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का फॉर्म भर सकते है .

ग्राहक सेवा केंद्र टोल-फ्री नंबर क्या है ?

फ़ोन :+91-6296791247 ईमेल : info@digitalindiacsp.in

Related Posts

2 thoughts on “Sbi Ka Grahak Seva Kendra Kaise Khole – ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!