Bihar Bijli Bill Ki Shikayat Kaise Kare

Bihar Bijli Bill Ki Shikayat Kaise Kare – बिजली बिल की शिकायत कहां करें

Bihar Bijli Bill Ki Shikayat Kaise Kare : बिहार राज्य के सभी उपभोक्ता बिजली की किसी भी गड़बड़ी के लिए अब आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है क्योकि आज के पोस्ट में मै आपको Bihar Bijli Bill Ki Complaint Kaise Kare के बारे में एक नहीं कई प्रकार के तरीके बताने वाला हूँ , जिसके माध्यम से आप बिहार राज्य में बिजली की गड़बड़ी की शिकायत जैसे – ज्यादा बिल , मीटर खराबी , नया बिजली कनेक्शन , पुराना बिजली बिल , बिजली बिल में नाम ,पता सही करने , बिजली बिल जमा करने आदि बहुत सारी शिकायत को आप ऑनलाइन , ऑफलाइन , मोबाइल फ़ोन से , या टोल फ्री नम्बर से कर सकते है ,आज के हमारे पोस्ट Bihar Bijli Bill Ki Shikayat Kaise Kare में पूरा तरीका जानने वाले है .

Bihar Bijli Bill Ki Shikayat Kaise Kare
Bihar Bijli Bill Ki Shikayat Kaise Kare

Bihar Bijli Bill Shikayat Kaise Kare Online ?

बिहार बिजली बिल शिकायत कैसे करे : बिहार राज्य के सभी बिजली उपभोक्ता अब आप घर बैठे अपने बिजिली बिल से सम्बंधित शिकायत को अपने मोबाइल से कर सकते है , आपको बता दे बिहार राज्य में बिजली की सप्लाई NORTH BIHAR POWER DISTRIBUTION COMPANY LTD और SOUTH BIHAR POWER DISTRIBUTION COMPANY LTD से की जाती है . बिना किसी भाग दौड़ के घर बैठे अपने बिजली बिल की शिकायत करने के लिए नीचे में दिए गए प्रोसेस को फोलो करना होगा , आप आसानी से अपने – अपने बिजली बिल की शिकायत घर बैठे – बैठे कर पायेगे इसीलिए हम आपको इस पोस्ट मे विस्तार से जानेगे कि, Bihar Bijli Bill Ki Shikayat Kaise Kare?

Bihar Bijli Bill Ki Shikayat Kaise Kare – Highlights

Name of the LTD 1-NORTH BIHAR POWER DISTRIBUTION COMPANY LTD 2-SOUTH BIHAR POWER DISTRIBUTION COMPANY LTD
Name of the Article Bihar Bijli Bill Ki Shikayat Kaise Kare?
Type of Article Latest Update
Subject of Article

बिहार बिजली बिल शिकायत कैसे करे?

बिहार बिजली विभाग टोल फ्री नंबर 1912 , 24 x 7
Mode of Complaint Online + Offline + TollFree + Whatapp
Charges of Complaint NILL
Official Website Click Here

North Bihar Bijli Bill Ki Complaint Kaise Kare ?

बिजली बिल की शिकायत कहां करें और कैसे करें : नार्थ बिहार बिजली बिल की शिकायत करने के लिए आपको Nbpdcl के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा , उसके लिए आपके पास शिकायत करने के लिए Consumer Number होना जरूरी है Consumer Number आपको बिजली बिल के रसीद में मिल जायेगा .

  • Nbpdcl bijli bill complaint करने के लिए सबसे पहले आपको Nbpdcl वेबसाइट पर जाना होगा . Nbpdcl Website जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे https://nbpdcl.co.in/
  • अब आपके सामने एक पेज खुलेगा जिसमे Bihar bijli bill complaint करने के लिए Online Complaint का आप्शन दिखाई देगा .
  • आपको इस Online Complaint पर क्लिक कर देना होगा . उसके नीचे Complaint Registration लिखा मिल जायेगा .
  • शिकायत दर्ज करने के लिये आपको Complaint Registration पर क्लिक कर देना होगा .
  • अब आपको यहाँ पर अपना Personal Detail , Electricity आदि की जानकारी डालना है.
  • उदाहरण के लिए – बिजली बिल में दिया हुआ Consumer Number , जिसके नाम बिजली का कनेक्शन है उसका नाम , मोबाइल नम्बर , Division, Sub division, Address सही-सही भर देना होगा .
  • आगे Complaint Category में अपना प्रॉब्लम वाला Category जैसे – Billing Related,Meter Related,Electricity Meter Fast या आपका बिजली मीटर जल गया है को सेलेक्ट कर लेना है .
  • नीचे में आपको Complaint Details की Box दिखाई देगा इसमे आपकी जो भी शिकायत हो बिजली सम्बन्धित टाइप करके लिख देना होगा .
  • अब आपको अंत में Submit वाले बटन पर क्लिक कर देना है , आपकी शिकायत ऑनलाइन दर्ज हो गयी है , आपको इतना करने के बाद एक Complaint Number/शिकायत संख्या मिल जायेगा .
  • इस Complaint Number से बाद में अपनी शिकायत की स्थिति को जान पाएंगे .
South Bihar Bijli Bill Ki Shikayat Kaise Kare ?

बिहार बिजली बिल की शिकायत कैसे करें : बिहार राज्य  के आप सभी बिजली ग्राहक जो कि,  बिजली बिल की ऑनलाइन शिकायत करना चाहते है वे इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • सबसे पहले आपको अपने बिजली कम्पनी अर्थात् SOUTH BIHAR POWER DISTRIBUTION COMPANY LTD  की  आधिकारीक वेबसाइट  के  होम पेज  पर आना होगा .
  • होमपेज पर आने के बाद आपको Online Complaint  का टैब  मिलेगा .
  • इस टैब  पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको Complaint Registration  का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा .
  • Complaint Registration पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा .
  • अब आपको यहाँ पर अपना Personal Detail , Electricity आदि की जानकारी डालना है.
  • उदाहरण के लिए – बिजली बिल में दिया हुआ Consumer Number , जिसके नाम बिजली का कनेक्शन है उसका नाम , मोबाइल नम्बर , Division, Sub division, Address सही-सही भर देना होगा .
  • अन्त मे आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको आपकी शिकायत संख्या दे दी जायेगी . इस  Complaint Number/शिकायत संख्या को अपने पास रख लेना है .
  • क्योंकि इससे आप बाद अपने दर्ज किये गए शिकायत की स्थिति की जाँच कर सकते है .
  • Bihar Board 12th Result 2023 Kab Aayega – मोबाइल में कैसे देखें रिजल्ट
Bihar Bijli Bill Ki Shikayat Status Kaise Dekhe?

बिजली बिल की शिकायत स्थिति कैसे पता करें : बिहार बिजली बिल की ऑनलाइन शिकायत का स्टेट्स चेक करना बहुत ही आसान है , बिहार के किसी भी कम्पनी जैसे – नार्थ या साउथ हो अगर कंप्लेंट किया गया है तो नीचे में बताये गए स्टेप को फोलो करके बिजली बिल की शिकायत स्थिति  की जाँच खुद कर सकते है ,जो की इस प्रकार से है –

  • Bihar Bijli Bill Complaint Status Check करने के लिए सबसे पहले आपको इसके अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा .
  • चाहे तो आप यहाँ से सीधे अधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है . Click Here .
  • होमपेज पर आने के बाद आपको Online Complaint  का टैब मिलेगा . 
  • इसी टैब पर आपको क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको Complaint/SR Status  का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा .
Bihar Bijli Bill Ki Complaint Kaise Kare
Bihar Bijli Bill Ki Complaint Kaise Kare
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा , जिसमे आपको Complaint/SR Number में शिकायत संख्या भरना है .
  • Type the Code लिखा है उसमे आपको दिया गया कोड भर देना है .
  • नीचे में Submit बटन पर क्लिक कर देना है , आपका बिजली बिल की शिकायत स्थिति का पता चल जायेगा .

बिहार बिजली विभाग में शिकायत हेतू व्हात्सप्प नम्बर ?

अंचल व्हात्सप्प नम्बर
पेसू पूर्वी 6287242960
पेसू पश्चिम 6287242962
पटना 6287242963
आरा, सासाराम 6287242964
औरंगाबाद 6287242965
गया 6287242966
नालंदा 6287242967
मुंगेर 6287242968
जमुई 6287242969
भागलपुर 6287242970

बिजली बिल की शिकायत संबंधित FAQs

बिहार में बिजली के बारे में शिकायत कैसे करूं?

उपभोक्ताओं को अब बिजली संबंधित शिकायतों के समाधान के लिए टोल फ्री नंबर 1912 जारी किया गया है .

बिहार बिजली विभाग का टोल फ्री नंबर क्या है?

बिजली विभाग से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत व सुझाव टोल फ्री नंबर 1912 पर दे सकते हैं .

बिजली का बिल ज्यादा आने पर क्या करें?

बिजली के बिल में कम रीडिंग और ज्यादा राशि दिख रही है तो इसे ठीक कराने के लिए टोल फ्री नंबर 1912 पर शिकायत कर सकते है .

बिजली नहीं है तो क्या करें?

अगर बिजली नहीं आ रही है तो आपको टोल फ्री नंबर 1800-180-3002 पर शिकायत कर सकते है .

बिहार बिजली विभाग की अधिकारिक वेबसाइट क्या है ?

बिहार राज्य के बिजली बिभाग की वेबसाइट – https://nbpdcl.co.in/ है .

बिहार राज्य के बिजली विभाग की हेल्प लाइन नम्बर क्या है ?

Toll Free Helpline Number – 1912

NBPDCL Vigilance Cell, HelpLine 0612-2504745, email Id:- nbpdclgmhr@gmail.com

SBPDCL Vigilance Cell, HelpLine No- 9264454457, Email Id:- gmhrsbpdclvill@gmail.com

आज की पोस्ट में हमने जाना Bihar Bijli Bill Ki Shikayat Kaise Kare,Bihar Bijli Bill Ki Complaint Kaise Kare, Kaise Bijli Bill Complaint kare और kaise bihar bijli bill complaint status check kare. Online Bijli Complaint Kaise Kare, Bihar Bijli Nbpdcl Complain Online Kaise Kare, Bihar Bijli Shikayt Kaise kare , आदि , अगर इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव है नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है .

Related Posts

2 thoughts on “Bihar Bijli Bill Ki Shikayat Kaise Kare – बिजली बिल की शिकायत कहां करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!