PM Kisan Beneficiary Status Kaise Dekhe

PM Kisan Beneficiary Status Kaise Dekhe – पीएम किसान की 14 किस्त

PM Kisan Beneficiary Status Kaise Dekhe : नमस्कार , स्वागत है आप सभी का आज के हमारे नए पोस्ट की जानकारी PM Kisan Beneficiary Status Kaise Dekhe में आज हम लोग PM Kisan Beneficiary Status के बारे में जानेगे . बहुत से हमारे किसान भाई काफी दिनों से अपना पीएम किसान की 14 किस्त कब आएगी बार – बार चेक कर रहे है .

PM Kisan Beneficiary Status Kaise Dekhe
PM Kisan Beneficiary Status Kaise Dekhe

आपको बता दे आपको अब बार – बार पीएम किसान की 14 किस्त के लिए किसी से पूंछना नहीं पड़ेगा , आपको बता दूं प्रधान मंत्री ने अभी हाल ही में अपने सभी किसान भाइयों को उनके खाते में दो हज़ार की 14 किस्त 27 जुलाई 2023 दिन वृहस्पति वार समय 11:00 बजे सीधे ट्रान्सफर करने वाले है .

PM Kisan 14th Installment Date 2023?

पीएम किसान सम्मान निधि 14 किस्त : हमारे देश के प्रधान मंत्री श्री नरेंदर मोदी जी ने अभी हाल ही में प्रेस वार्ता और मन की बात में PM Kisan 14th Installment Date की पुष्टि की है , किसानो को जल्द ही पीएम किसान की अगली किस्त 27 जुलाई 2023 को सीधे आधार के माध्यम से किसानो के बैंक खाते में भेज दी जाएगी .

Read More Also – Sbi Ka Grahak Seva Kendra Kaise Khole – ग्राहक सेवा केंद्र कैसे खोलें

अभी तक जिन लोगों ने अपना प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि में अपना KYC नहीं करवाया है वह जल्दी से करा ले , अन्यथा आपकी आने वाली अगली किस्त रूक जाएगी . क्योंकि इससे पहले जिसका KYC नहीं हुआ था उनका पीएम किसान का पैसा रोक दिया गया था . और जिनका – जिनका KYC हो गया था उनके खाते में पैसे आ गये थे .

PM Kisan 14th Installment Date And Time?

दोस्तों PM Kisan 14th Installment Date का पता चल गया है की पीएम किसान 14 किस्त कब आएगी 2023? में अगर तारीख की बात करें तो 27 जुलाई 2023 को सभी किसान भाइयों का पैसा आना तय है . प्रधान मंत्री जी मन की बात और एक प्रेस कांफ्रेंस में पीएम किसान 14 किस्त बात की बात की है .

आप चाहे तो PM KISAN SAMMAN NIDHI के अधिकारिक वेबसाइट – https://pmkisan.gov.in/ पर जाकर इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते है .

अगर आपका लैंड सीडिंग और E-KYC सफलता पूर्वक हो गया है तो आने वाले 27 जुलाई 2023 दिन गुरुवार समय 11:00 बजे को आपकी 14वीं क़िस्त खाते में आ जायेगा .

PM Kisan Land Seeding And E-KYC Kaise Kare?

E-KYC कैसे करें : अगर बात करे E-KYC की तो आप PM KISAN SAMMAN NIDHI के अधिकारिक वेबसाइट – https://pmkisan.gov.in/ पर जाकर खुद ही अपना eKYC कर सकते है . इसमें आपका सिर्फ और सिर्फ आधार नम्बर लगेगा , आधार से लिंक मोबाइल नम्बर पर छः अंक का OTP भेजा जायेगा उसको डाल कर वेरीफाई करने पर आपका eKYC सफलतापूर्वक हो जायेगा .

Read More Also – Gadi Ka Chalan Kaise Check Karen – मोटरसाइकिल का चालान कैसे चेक करें

लैंड सीडिंग कैसे करें : अगर बात करें लैंड सीडिंग  की तो बहुत से लोगों का लैंड सीडिंग न होने के कारण उनके खाते में पैसा नहीं भेजा गया है , लैंड सीडिंग करवाने के लिए आपको अपने खेत का खतौनी निकलवाना पड़ेगा और अपने लेखपाल से लैंड सीडिंग के लिए कहना पड़ेगा .

PM Kisan Beneficiary Status Kaise Check Karen?

PM Kisan Ka Status Kaise Dekhe : दोस्तों अगर आपका लैंड सीडिंग और E-KYC सफलता पूर्वक हो गया है और आप अपने PM Kisan Ka Status चेक करना चाहते है तो आप अपने मोबाइल फोन से सेकंडों में कर सकते है , आइये जानते है स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस –

  1. सबसे पहले आपको PM Kisan की अधिकारिक वेबसाइट “https://pmkisan.gov.in/” पर जाना होगा .
  2. वेबसाइट के होम – पेज पर ही “Know Your Status” लिखा मिल जायेगा .
  3. Know Your Status पर आपको क्लिक कर देना होगा .
  4. आप एक नए पेज पर पहुँच जायेंगा , यहाँ पर आप अपना “Registration Number” भर देना है और साथ में दिया गया कैप्चा कोड भर देना होगा .
  5. कैप्चा कोड भर देने के बाद आपको “Get Data” पर क्लिक कर देना होगा .
  6. आगे आपकी पूरी जानकारी खुल जाएगी , इस तरह से आप अपना PM Kisan Ka Status चेक कर सकते है .
PM Kisan Registration Number Kaise Pata Kare?

दोस्तों बदलते समय के अनुसार PM Kisan की अधिकारिक वेबसाइट पर काफी सारे बदलाव कर दिए गए है , पहले हमें अपना PM Kisan Ka Status चेक करने के लिए मोबाइल नम्बर और आधार नम्बर डाल कर पता चल जाता था , लेकिन अब सिर्फ रजिस्ट्रेशन नम्बर से ही सिर्फ PM Kisan Ka Status का पता लग सकता है .

आइये जानते है PM Kisan Ka Status चेक करने के लिए PM Kisan Ka Registration Number कैसे पता करते है .

  1. सबसे पहले आपको PM Kisan की अधिकारिक वेबसाइट “https://pmkisan.gov.in/” पर जाना होगा .
  2. वेबसाइट के होम – पेज पर ही “Know Your Status” लिखा मिल जायेगा . या फिर
  3. नीचे “Former Corner” सेक्शन में “Know Your Status” लिखा मिल जायेगा उस पर क्लिक कर देना होगा .
  4. दिख रहे पेज में आपको “Know your registration no.” पर क्लिक कर देना होगा .
  5. आगे दिए गए बॉक्स में अपना मोबाइल नम्बर और कैप्चा कोड भर कर “Get Mobile OTP” पर क्लिक कर देना होगा .
  6. मोबाइल नम्बर पर प्राप्त OTP को दिए बॉक्स में भर कर Get Details पर क्लिक कर देना है .
  7. तुरंत यहाँ पर आपका रजिस्ट्रेशन नम्बर और आपका नाम दिख जायेगा .
पीएम किसान 14 किस्त कब आएगी
पीएम किसान 14 किस्त कब आएगी

इस तरह से आप अपना PM Kisan का रजिस्ट्रेशन नम्बर पता कर सकते है , उसके बाद आप अपने PM Kisan Ka Status आसानी से चेक कर सकते है .

Read More Also – Pan Card Kaise Banta Hai – पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

सारांश : – दोस्तों ये थी हमारी आज की जानकारी “PM Kisan Beneficiary Status Kaise Dekhe,PM Kisan Registration Number Kaise Pata Kare,” उम्मीद करता हूँ आज आपने कुछ नया सिखा और जाना होगा , इस पोस्ट से सम्बंधित अगर आपके मन में कोई सवाल या सुझाव अगर है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में हमें अपनी राय दे सकते और पूंछ सकते है .

PM Kisan Beneficiary Status FAQs

किसान बेनिफिशियरी स्टेटस कैसे चेक करें?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी की स्थिति को ऑनलाइन ऑफिसियल वेबसाइट – pmkisan.gov.in पर जाकर आसानी से देख सकते हैं .

मैं अपने पीएम किसान लाभार्थी का स्टेटस मोबाइल नंबर से कैसे चेक कर सकता हूं?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत  स्टेटस जानने के लिए आप 155261 पर कॉल कर सकते हैं .

₹ 2000 की किस्त कैसे देखें 2023?

आप pmkisan.gov.in पोर्टल खोलें। वेबसाइट के होम पेज पर फार्मर कार्नर में beneficiary status पर क्लिक करें .

किसान सम्मान निधि आधार नंबर से कैसे चेक करें?

पीएम किसान योजना में अब आप आधार नम्बर और मोबाइल नम्बर से केवल रजिस्ट्रेशन नम्बर से चेक कर सकते है .

मैं अपना पीएम किसान 2023 आधार कार्ड कैसे चेक कर सकता हूं?

pmkisan.gov.in पोर्टल पर जाकर आधार नम्बर से नहीं केवल रजिस्ट्रेशन नम्बर से चेक कर सकते है . क्योंकि आधार और मोबाइल नम्बर वाला आप्शन हटा दिया गया है .

किसानों के खाते में ₹ 2000 कब आएंगे 2023?

हर चौथे महीने में किसान के खाते में दो – दो हज़ार भेजे जाते है , यानि साल में छः हज़ार रुपया पीएम किसान योजना के तहत किसानो को दिया जाता है .

पीएम किसान 14 किस्त कब आएगी 2023 तारीख?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के14वीं किस्त 27 जुलाई 2023 को भेज दी जाएगी .

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!