Gadi Ka Chalan Kaise Check Karen

Gadi Ka Chalan Kaise Check Karen – मोटरसाइकिल का चालान कैसे चेक करें

Gadi Ka Chalan Kaise Check Karen : दोस्तों आये दिन जब भी हम कहीं जाते है तो रास्ते में ट्रैफिक पुलिस चालान काटने के लिए तैयार रहती है और हर दिन लाखों की संख्या में दो पहिया वाहन , चार पहिया वाहन या बड़ी गाड़ियाँ जैसे – ट्रक , बस का किसी कारण बस कटता रहता है और तो और जब से हर नाके या पुलिस चेक पोस्ट पर कैमरा लाग हुआ है तब से चालान ऑटो मेटिक कट जाता है , ऐसे में हम काफी परेशान हो जाते है .

Gadi Ka Chalan Kaise Check Karen
Gadi Ka Chalan Kaise Check Karen

इससे कोई नहीं बचपाया है चालान से बचने के लिए गाड़ी की सभी जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे – DL,RC,Insurence,POC आदि को हमेशा अपने पास रखना चाहिए , ताकि चालान कटने से बच सके . बहुत से लोगों को अपने Gadi Ka Chalan Kaise Check Karen नहीं पता होता है , आज के इस पोस्ट की जानकारी में Gadi Ka Chalan कैसे जमा या चेक किया जाता है उसके बारे में बताने वाले हैं

Gadi Ka Chalan Kaise Dekhen?

गाड़ी का चालान कैसे देखें : किसी भी गाड़ी का चालान देखने की बहुत सारे तरीके आपको मिल जायेंगे जीके माध्यम से आप अपने किसी भी वाहन का चालान चेक करके जमा कर सकते है . गाड़ी का चालान जमा करना बहुत ही आसान है आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से अपने गाड़ी का चालान चेक करके उसकी पूरी चालान शुल्क जमा कर सकते है .

आगे की जानकारी शुरू करने से पहले मै आपको  सबसे पहले किसी भी गाड़ी का चालान कटा है या नहीं उसके बारे में बटन वाला हूँ , उसके बाद आप अपने कटे हुए चालान को अच्छे से जमा कर पायें . आपको नीचे में बताये गए स्टेप को फोलो करना होगा .

Gadi Ka Chalan Kaise Pata Karen?

गाड़ी का चालान कैसे पता करें : किसी भी गाड़ी का चालान कटा है या नहीं पता करने के लिए नीचे में मैंने बहुत ही आसान से स्टेप्स में आपको स्टेप बाई स्टेप हिंदी में गाड़ी का चालान कैसे पता करते है उसके बारे में बताया हूँ . गाड़ी का चालान आप तीन जानकारी देकर कर सकत है जिसमे आपका –

  1. चालान नम्बर
  2. गाड़ी नम्बर
  3. ड्राइविंग लाइसेंस

इन तीनो मेसे किसी एक की जानकारी को भर कर आप आसानी से अपने गाड़ी का चालान कटा है या नहीं पता कर सकते है , इसमें आपके गाड़ी की पूरी जानकारी के साथ -साथ चालान कितना कटा है उकी भी जानकारी मिल जाएगी . गाड़ी का चालान आप परिवहन विभाग की अधिकारिक वेबसाइट – https://echallan.parivahan.gov.in/ पर चेक कर सकते है .

Gadi Ka Chalan Kaise Dekhe Full Process?

मोटरसाइकिल का चालान कैसे चेक करें : अगर आपके गाड़ी का चालान कट गया है उसके बारे में विस्तृत जानकारी कैसे मिलेगी आज की जानकारी में पूरा प्रोसेस बताया हूँ , जिसको आप फोलो करके अपने गाड़ी के चालानका सफलतापूर्वक निस्तारण कर सकते है , आइये जानते है  गाड़ी का चालान कैसे देखा जाता है पूरा प्रोसेस

  • सबसे पहले आपको परिवहन विभाग की अधिकारिक वेबसाइट – https://echallan.parivahan.gov.in/ पर जाना होगा .
  • होम -पेज पर मेनू बार में “ऑनलाइन सेवाएं जांचे/Check Online Services” पर क्लिक कर देना होगा .
  • आगे आपको इसमे कई सारे आप्शन दिख रहा होगा , आपको सबसे नीचे “चालान की स्तिथि की जाँच करें/Check Challan Status” पर क्लिक कर देना है .
  • अब नए पेज में दाहिने तरफ दिख रहे तीनो आप्शन – चालान संख्या ,वाहन अंख्या ,ड्राइविंग लाइसेंस मे से किसी एक जानकारी को भरना है .
  • चालान संख्या ,वाहन संख्या ,ड्राइविंग लाइसेंस मे से किसी एक जानकारी भरने के बाद नीचे कैप्चा कोड को भर कर सबसे नीचे Get Detail पर क्लिक कर देना है .
  • इस तरह से आपके चालान की जानकारी खुल कर आ जायेगी .

नोट : अगर कोई चालान नहीं कटा होगा तो स्टेटस No Record Found बतायेगा , और अगर कभी भी चालान कटा होगा उसका पैसा दिख जायेगा .

Gadi Ka Chalan Check Karne Wala App?

दोस्तों बहुत लोग परिवहन विभाग की वेबसाइट पर न जाकर सोचते है अगर कोई मोबाइल एप्प होता तो हम अच्छे से अपने गाड़ी का चालान चेक कर लेते , तो आपको बता दें आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है , परिवहन विभाग ने अपना खुद का मोबाइल एप्प बनाया है , जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति किसी भी गाड़ी का चालान देख सकता है .

और वहीँ पर अपने गाड़ी के चालान को जमा भी कर सकता है , अगर कोई शिकायत भी करना चाहता है इस एप्प के द्वारा कर सकता है . और इस एप्प में अपने गाड़ी की RC,DL,POC आदि की पीडीएफ रख सकते है .

नीचे में दिए गए मोबाइल एप्प को अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इंस्टाल कर ले .

mParivahanDownload Link

Gadi Ka Chalan Kaise Jama kare?

ई-चालान भुगतान कैसे करें : दोस्तों ऊपर में मैंने आपको दो तरीके से गाड़ी का चालान कैसे चेक करते है उसके बारे में विस्तारपूर्वक बताया है और साथ में आपको एक नहीं पांच मोबाइल एप्प के बारे में बताया है जिसके कारण स्वारूप आप यह काम अपने मोबाइल फोन से घर बैठे कर सकते है .

गाड़ी का चालान चेक करने के बाद अब बारी आती है , गाड़ी के चालान को जमा करने की तो यह काम बहुत ही ज्यादा आसान है , नीचे में मै इसका पूरा प्रोसेस बताया है आप इसको फोलो करके गाड़ी के चालान का पेमेंट ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी तरह कर सकते है .

Gadi Ka Chalan Kaise Jama karen Online Process?

परिवहन मंत्रालय ने घर बैठे ऑनलाइन गाड़ी का चालान जमा करने की सुविधा दी है, आप भी इसकी वेबसाइट के जरिए अपने Challan का Payment कर सकते हैं , इसकी प्रक्रिया इस प्रकार से है .

  • सबसे पहले echallan.parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाएं .
  • होम -पेज पर Check Online Services पर क्लिक करें .
  • इसके पश्चात नीचे Check Challan Status के आप्शन पर क्लिक करें .
  • इतना करने के बाद आपको स्क्रीन पर चालान नंबर, वाहन नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस नंबर केआप्दिशन दिखाई देगें .
  • यहां आपको वाहन नंबर (vehicle number) वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा .
  • इसके बाद आपको अपने वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर (registration number) दर्ज करना होगा , इसके पश्चात आपको कैप्चा कोड (captcha code) भरना होगा.
  • अब इतना करने के बाद आपके सामने Get Details का आप्शन आ जाएगा .
  • आपके सामने आपके चालान से जुड़ी सारी जानकारी आ जाएगी , अब आप चालान के आगे दिए गए Pay Now के ऑप्शन पर क्लिक करें .
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा , आगे  Next के आप्शन पर क्लिक करना होगा .
  • अब आप डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/इंटरनेट बैंकिंग के जरिए पेमेंट कर सकते हैं .

सारांश : दोस्तों ये थी हमारी आज की जानकारी Gadi Ka Chalan Kaise Check Karen उम्मीद करता हूँ आपको आज कुछ नया सीखनेको मिला होगा , अगर इस पोस्ट की जानकारी Gadi Ka Chalan Kaise Jama kare,Gadi Ka Chalan Kaise Dekhen,Gadi Ka Chalan Check Karne Wala App,मोटरसाइकिल का चालान कैसे चेक करें से सम्बंधित कोई आपका सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स बना हुआ है उसमे हमसे पूँछ सकते है , हम और हमारी पूरी टीम आपके सवालों का जबाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे .

Gadi Ka Chalan FAQs ?

How To Find Chalan From Gadi Number?

गाड़ी नम्बर से चालान जमा करने के लिए परिवहन विभाग की अधिकारिक वेबसाइट -https://echallan.parivahan.gov.in/ पर जाकर पता कर सकते हैं .

How To Check Chalan From App?

चालान जमा करने वाला सबसे अच्छा मोबाइल एप्प – mParivahan है , आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इसका इस्तेमाल कर सकते है .

How To Check Challan MP?

कोई भी उम्मीदवार वाहन परिवहन की आधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in पर जाकर हर राज्य का चालान चेक और जमा कर सकते है .

How Many Time Cut Chalan Over 1 Day?

किसी भी गाड़ी का एक दिन में एक बार ही उसकी गाड़ी का चालान कट सकता है .

गाड़ी का चालान चेक करने के लिए कौन सा ऐप डाउनलोड करें?

किसी वाहन का ट्रैफिक पुलिस द्वारा काटा गया चालान ऑनलाइन चेक करने के लिए – सबसे अच्छा मोबाइल एप्प – mParivahan है .

Bike चालान कितने दिन में भरना चाहिए?

वाहन चालक को 60 दिनों के अंदर अंदर ई चालान भुगतान करना चाहिए .

Related Posts

2 thoughts on “Gadi Ka Chalan Kaise Check Karen – मोटरसाइकिल का चालान कैसे चेक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!