Mobile Number Kiske Naam Se Hai Online

जाने Kiske Naam Se Sim Card है – 7549903870 Kiske नाम से Hai

Kiske Naam Se Sim Card : इस वर्तमान समय में शायद ही ऐसा कोई होगा जिसके पास एक मोबाइल फ़ोन नहीं होगा और उस मोबाइल में एक या दो सिम कार्ड नहीं लगा होगा .और वह दोनों नम्बर चल भी रहा होगा , ऐसे में काफी लोगो के मन में सवाल जरूर से उठ रहा होगा कि हम कैसे किसी सिम कार्ड के मालिक के नाम जान सकते है क्या कोई इसका उपाय है या नहीं .

Kiske Naam Se Sim Card
Kiske Naam Se Sim Card

आपको बता दे अगर अप मेरा यह पोस्ट Mobile Number Kiske Naam Se Hai Online पड़ रहे है तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है आज मै आप सभी को एक सबसे बेहतरीन उपाय लेकर आया हूँ जिसके प्रयोग से आप किसी भी सिम कार्ड के मालिक का नाम या किसी अनजान मोबाइल नम्बर का सिम किसके नाम से उसका पता लगा सकते है .

Mobile Number Kiske Naam Se Hai Online Check?

सिम कार्ड किसके नाम पर है कैसे जाने : दोस्तों सब आप जानते होंगे इस वर्तमान समय में कई सिम कंपनिया चल रही है जिसमे सबसे नामी कंपनी Vodafona Idea (Vi),BSNL,Reliance Jio,Airtel चल रही है . और अब इनकी 5G सर्विस भी लांच कर दी है . अगर आप इन सभी कोमानियों में अगर कोई सिम कार्ड लेने जायेंगे तो आपको अपना आधार कार्ड लेकर जाना होता है .

और उस आधार कार्ड पर ही नया सिम निकलता है . अब पहले की तरह कोई भी सिम नहीं खरीद नहीं सकता है अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आप कोई भी सिम कार्ड नहीं खरीद सकते है . आधार कार्ड जिसका होगा नया सिम कार्ड उसके नाम से ही होगा जब भी आप इसकी जानकारी निकालेंगे तो वही नाम दिखाई देगा .

Sim Kiske Naam Par Hai Check Karne Ka Tarika?

जाने आपका सिम किसके नाम पर है : हम पहले की तरह अब कोईभी सिम कार्ड नहीं खरीद सकते है क्योंकि बिना आधार कार्ड के बिना यह संभव नहीं है . TRAI एक सरकार की संस्था है जो सभी टेलिकॉम कम्पनियों को निर्देश और सभी उपयोगकर्ता की जानकारी गुप्त रखने का नियम जारी करता है. अगर कोई TRAI का उलंघन करता है तो उसपर कानूनी कार्यवाही की जाती है .

इसे भी जाने : Kaise Check Kare Mere Naam Par Kitne Sim Hai – संचार साथी पोर्टल

आपको बता दें अगर आप किसी सिम टेलिकॉम कंपनी या कस्टमर केयर पर सिम सम्बंधित कोई भी जानकारी हासिल करने के लिए जायेंगे तो आपको कोई भी जानकारी नहीं दिया जाता है चाहे वाल आपका सिम कार्ड हो या फिर किसी अन्य सिम कार्ड धारक का हो . किसी भी सिम सम्बंधित जानकारी को बताना एक अपराध माना जाता है अगर वह ऐसा करते है तो उनके खिलाफ आप केश दर्ज करवा सकते है .

Mobile Number Kiske Naam Se Hai App Download Kare?

मोबाइल नम्बर किसके नाम पर है वाला एप्प : अगर आप इन्टरनेट पे इस Kiske Naam Se Sim Card , जानकारी से सम्बंधित एप्प खोजेंगे तो आपको बहुत सारे मोबाइल एप्प के बारे में पता चलेगा . लेकिन आपको सही जानकरी उसमे नहीं मिलने वाली है . लेकिन मैंने इसका तोड़ निकल लिया है नीचे में Mobile Number Kiske Naam Se Hai App कहाँ से डाउनलोड कर सकते है उसके बारे में बताया है .

  • आपको अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर पर जाना है .
  • ऊपर में दिए गए सर्च बटन पर “Truecaller” लिख कर सर्च करना है .
  • दिए गए पहले एप्प पर क्लिक करके उसको डाउनलोड करके इन्स्टाल कर लेना है .
  • जब सफलता पूर्वक इंस्टाल हो जाये ओपन कर लेना है .

इस प्रकार से आप अपने मोबाइल में Mobile Number Kiske Naam Se Hai Online का मोबाइल एप्प डाउनलोड कर सकते है .

Kiske Naam Se Hai Mobile Number Kaise Jaane?

जाने किसके नाम पर है यह मोबाइल नम्बर : ऊपर मे बताये गए प्रोसेस से उस एप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड करके इंस्टाल कर लेना है उसके बाद आपको उस एप्प को ओपन कर लेना है . आइये पूरा प्रोसेस जानते है स्टेप बाई स्टेप कि Kiske Naam Se Hai Mobile Number Kaise Jaane विस्तार से .

  1. सबसे पहले उस डाउनलोड और इंस्टाल किये गए एप्प को ओपन कर लेना है .
  2. उसके बाद उस एप्प पर अपने मोबाइल नम्बर से एक अकाउंट बना लेना है .
  3. अपना अकाउंट बनाते समय अपना मोबाइल नम्बर OTP के माध्यम से वेरीफाई कर लेना है .
  4. अकाउंट बनाते समय अपना नाम , अपना फोटो , जीमेल आईडी ,जन्मतिथि का जानकारी आवश्य दर्ज करनी है .
  5. उसके बाद आपको किसी मोबाइल का नाम देखने के लिए ऊपर में सर्च बॉक्स पर क्लिक करना होगा .
  6. खुले हुए सर्च बॉक्स में उस मोबाइल नम्बर को डालना है जिसका नाम आप पता करना चाहते है .
  7. यह प्राक्रिया जब भी आप करेंगे आपके मोबाइल में नेट खुला रहना चाहिए .

अंत में जैसे ही आप मोबाइल नम्बर डाल कर सर्च करेंगे आपको उनका नाम ऑटोमेटिक दिख जायेगा और इस नम्बर पर व्हात्सप्प चल रहा है नहीं उसकी भी जानकारी आपको मिल जाएगी .

Aapke Naam Par Kitna Sim Card Hai Kaise Jaane?

मेरे नाम पर कितना सिम है 1 मिनट में कैसे पता करें : दोस्तों कभी कभी ऐसा होता है हम अनजान में बहुत साडी सिन ले लेते है और जब उसमे रिचार्ज ख़तम हो जाता है तो एक फिर नया सिम ले लेते है . लेकिन ऐसा करने वाले ये नहीं जानते की इसकी उनको कभी भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है अगर आप ऐसा करते है तो सावधान हो जाएँ अन्यथा अआप को जेल भी जाना पड़ सकता है .आपके नाम पर कितने सिम कार्ड चल रहे हैं उसका पता लगाने के लिए आपको भारत सरकार की वेबसाइट – tafcop.sancharsaathi.gov.in पर जाना होगा .

इसे भी जाने : Whatsapp Ko Hack Kaise Kare 2023 – WhatsApp हैक कैसे करे 2024 में ?

उस अपना मोबाइल नम्बर डालना होगा , अपने नम्बर को OTP भेज कर वेरीफाई करना होगा . आगे आप देखेंगे आप कितने सिम चला रहे है उसकी जानकारी मिल जाएगी . अगर आप जिस नम्बर को नहीं जानते है आप चाहे तो यहाँ से उस नम्बर को बंद भी कर सकते है . आपको बता दें एक आदमी सिर्फ 9 सिम कार्ड चला सकता है अपने एक आईडी (आधार कार्ड) पर.

Kiske Naam Se Sim Card ,,Mobile number kiske naam se hai online registration,Mobile number kiske naam se hai online free,9302656943 नंबर किसके नाम से है,सिम नाम चेक ऑनलाइन,ये नंबर किसके नाम पर है,जिओ की सिम किसके नाम पर है,किसके नाम से सिम है,सिम किसके नाम पर है अप्प,मोबाइल नंबर से कैसे पता करें कि किसके नाम पर सिम है,सिम का पता कैसे लगाएं,मैं कैसे पता लगा सकता हूं कि फोन नंबर किसका है,मेरे आधार कार्ड पर कितने सिम चल रहे हैं,

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!