Kaise Check Kare Mere Naam Par Kitne Sim Hai

Kaise Check Kare Mere Naam Par Kitne Sim Hai – संचार साथी पोर्टल

Kaise Check Kare Mere Naam Par Kitne Sim Hai : अगर आप भी इन्टरनेट पर खोज रहे है की Mere Nam Par Kitni Sim Hai जो चल रही है तो आपको बता दें आप सही जगह पर यह जानकारी पढ़ रहे है . क्योंकि अगर आप आज की जानकारी अच्छे से पढ़ लेंगे तो आपके मन में जो सवाल Kaise Check Kare Mere Naam Par Kitne Sim Hai ,Mere Nam Par Kitni Sim Hai Kaise Jane चल रहा है वह तुरंत दूर हो जायेगा .
Kaise Check Kare Mere Naam Par Kitne Sim Hai
Kaise Check Kare Mere Naam Par Kitne Sim Hai
पहले क्या होता था आधार कार्ड के बिना हम सभी सिम कार्ड चाहे जहाँ चाहे ले सकते थे और आसानी से मिल भी जाता था , जिसमे हमारी कोई डाक्यूमेंट्स भी नहीं लगता था , लेकिन अभी ऐसा नहीं है आप बिना आधार कार्ड के कोई सिम कार्ड नहीं ले सकते है , इसलिए आप ज्यादा सिम कार्ड न रखें वरना आप जेल जा सकते है .

Mere Aadhar Par Kitne Sim Hai Kaise Dekhe?

मेरे नाम से कितनी सिम है कैसे पता करें : दोस्तों जब भी आप अपने लिए कोई सिम कार्ड खरीदने जायंगे सबसे पहले आपको पहचान के लिए अपना आधार कार्ड देना होता है उसके बाद आधार वेरीफाई के बाद आपको तुरंत ही नया सिम मिल जाता है . अगर आप Mere Aadhar Par Kitni Sim Hai इसके बारे में जानना चाहते है तो इस दी गयी जानकारी को अच्छे से पढना होगा .

Read More Also : – HSRP Number Plate Kaise Order Karen – हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट कैसे लगाएं?

आधार कार्ड ऐसा डाक्यूमेंट्स है जो की आप किसी भी काम में लगा सकते है , इसी का उपयोग आप  सिम कार्ड लेने में भी करते होंगे . सरकार का आदेश है एक आधार से  सिर्फ 9 सिम कार्ड ही चला सकते है उसे ज्यादा सिम नहीं चला सकते है .

Mere Naam Par Kitne Sim Hai Kaise Check Kare?

दोस्तों आधार कार्ड पर लिए गए सभी सिम कार्ड की जानकारी सभी टेलिकॉम कंपनियों के पास स्टोर रहती है , अगर आप अभी ऑनलाइन जानना चाहते है की आपके नाम पर या आपके आधार पर कितना सिम कार्ड सजल रहा है तो आप नीचे में दिए गए प्रोसेस को फोलो करके आसानी से जान सकते है .

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या लैपटॉप से गूगल में “संचार साथी पोर्टल” लिख कर सर्च करना होगा .
  • नीचे में दिख रहे लिंक – https://sancharsaathi.gov.in/ पर क्लिक कर देना होगा .
  • Sanchar Saathi portal पर क्लिक करते ही आप इस वेबसाइट के होम पेज पर पहुँच जायेंगे .
Mere Naam Par Kitne Sim Hai
Mere Naam Par Kitne Sim Hai
  • संचार साथी पोर्टल वेबसाइट के मेनू पर “Citizen Centric Services” लिखा मिल जायेगा , उस पर क्लिक कर देना होगा .
  • उसके बाद आपको “Know your mobile connections” पर क्लिक करना होगा .
  • आगे आपको  आपका मोबाइल नबर भर देना है और साथ में दिया गया कैप्चा कोड .
  • उसके बाद “Validate Capcha” पर क्लिक कर देना है , तुरंत ही आपके मोबाइल नम्बर पर छः अंक का OTP आएगा .
  • OTP को भरकर Login बटन पर क्लिक कर देना होगा .

इस तरह से आपके आधार नम्बर से या आपके ना से जितनी भी सिम निकली हुई है , उसकी लिस्ट खुल जाएगी .

TAFCOP Se Kaise Pata Kare Mere Nam Par Kitne Sim Hai?

मेरे आधार पर कितने सिम है : दोस्तों TAFCOP का पूरा नाम Telecom Analytics for Fraud Management & Consumer Protection है यह भारत सरकार के अंदर काम करती है , जिसमे सभी टेलिकॉम कंपनिया जुडी हुई है , आइये इस वेबसाइट के माध्यम से जानते है किमेरे ना से कितनी सिम कार्ड चल रही है .

  • सबसे पहले आपको TAFCOP की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा .
  • आप चाहे तो इस दिए गए लिंक https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/ पर क्लिक करके TAFCOP की वेबसाइट पर सीधे पहुँच सकते है .
TAFCOP Se Kaise Pata Kare
TAFCOP Se Kaise Pata Kare
  • उसके बाद आप यहाँ पर तुरंत अपना आधार से लिया गया नम्बर को भर देना होगा .
  • उसके नीचे एक कोड दिया गया है उसको भर देना है .
  • उसके बाद “Validate Capcha” पर क्लिक कर देना है , तुरंत ही आपके मोबाइल नम्बर पर छः अंक का OTP आएगा .
  • OTP को भरकर Login बटन पर क्लिक कर देना होगा .
  • आपके नाम पर जितनी भी सिम ली गयी है उन सभी की लिस्ट खुल कर आ जायेगी .
Apke Naam Par Kitne Sim Card Chal Raha Hai Kaise Jane?

दोस्तों सरकार के साथ मिल कर सभी टेलिकॉम कंपनिया अपने यूजर के लिए कुछ नियम और शर्ते बनाये है जो की बहुत कम लोगों को ही मालूम होता है , अगर आप अभी इनके नियम और शर्तों को जानना चाहते है तो नीचे में दी गयी जानकारी को अवश्य पढ़े .

  • ताजा मिली जानकारी के अनुसार,  Department of Telecommunication ( DoT ) द्धारा किसी एक  व्यक्ति  द्धारा एक साथ 9 सिम कार्ड्स रखने को लेकर  नये नियम  लागू किये गये है .
  • नये नियमो के मुताबिक, यदि कोई व्यक्ति 9 सिम कार्ड्स  का  प्रयोग  कर रहा है तो उस व्यक्ति को प्रत्येक सिम कार्ड  का  अलग से सत्यापन या वैरिफिकेशन  करवाना होगा .
  • वहीं यदि  ग्राहक द्धारा  अलग – अलग एंव नये सिरे  से  वैरिफिकेशन  नहीं करवाया जाता है तो सभी  सिम कार्ड्स  को 60 दिनों  के भीतर ही भीतर  रद्द  कर दिया  जायेगा .
  • किसी व्यक्ति ने अपने नाम पर 9 सिम कार्ड निकलवा ली है और बाद में वह और निकलवाना चाहता है, तो वह ऐसा कभी नहीं कर सकता .

Read More Also : – Mineral Water Business Kaise Kare – पानी का Business कैसे करे?

सारांश :- दोस्तों इस आर्टिकल में यह बताने का प्रयास किया कि, यह कैसे पता कर सकते है कि, आपके नाम से कितने सिम कार्ड्स  चालू है और इसीलिए हम आपको पूरी  ऑनलाइन प्रक्रिया  के साथ यह बताया कि,9302656943 नंबर किसके नाम से है, Mere Nam Par Kitni Sim Hai Kaise Jane,Mere Naam Se Kitne Sim Hai Kaise Pata Kare,मेरे आधार पर कितने सिम है  ताकि आप आसानी से अपने नाम से चालू सभी  सिम कार्ड्स  की जानकारी प्राप्त करके इनका लाभ प्राप्त कर सकें .

FAQs – Kaise Check Kare Mere Naam Par Kitne Sim Hai?

किसके नाम पर सिम है कैसे पता करें?

सिम कार्ड प्रोवाइडर कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट/ एप्लीकेशन पर जाकर उस नंबर का पता कर सकते हैं . या ये जान सकते हैं  , की उस नंबर का ओनर कौन है ? (Sim Kiske Naam Par Hai?) इसके अतिरिक्त दूसरा तरीका है की आप एक एंड्राइड एप्लीकेशन जिसका नाम truecallers है, उसे डाउनलोड कर सकते हैं .

मेरे आधार से कितने मोबाइल नंबर जुड़े हुए हैं?

लोग DoT द्वारा बनाए गए पोर्टल के माध्यम से यह जांच सकते हैं कि उनके आधार नंबर पर कितने फोन नंबर पंजीकृत हैं . टेलीकॉम एनालिटिक्स फॉर फ्रॉड मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन (TAFCOP) पोर्टल टेलीकॉम ग्राहकों को उनके आधार नंबर से जुड़े सभी फोन नंबरों को देखने की अनुमति देता है .

यदि किसी व्यक्ति को 9 से अधिक सिम कार्ड चाहिए तो क्या वह निकाल सकता है?

मान लीजिए कि, किसी व्यक्ति ने अपने नाम पर 9 सिम कार्ड निकल वाली है और बाद में वह और निकलवाना चाहता है, तो वह ऐसा कभी नहीं कर सकता . क्योंकि यह एक सरकार द्वारा स्थापित की गई सीमा है कि, हर व्यक्ति सिर्फ दो ही सिम कार्ड निकलवा सकता है .

एक कंपनी की एक आईडी पर कितनी सिम कार्ड निकल सकती है?

व्यक्ति अपने नाम पर 9 सिम कार्ड निकाल सकता है, पर वह एक कंपनी की नहीं होनी चाहिए . एक कंपनी की तो सिर्फ 4 सिम कार्ड को अपने नाम पर निकलवा सकता है .

सिम कार्ड निकालते समय आपकी फोटो और आईडी क्यों नहीं जाती है?

यदि आपकी सिम पर कभी कोई गलत काम होता है, तो पुलिस वाले उस सिम को थोड़ी देर में ट्रेस कर लेते हैं और आपकी फोटो और आईडी की मदद से आप को पकड़ सकते हैं . इसीलिए उस समय आपकी आईडी और फोटो ली जाती है, ताकि भविष्य में आपकी सिम पर कोई गलत काम नहीं हो पाए और यदि हो जाए, तो पुलिस वाले आपको जल्द से जल्द पकड़ सके .

Tags – आपके नाम पर कितने सिम कार्ड चल रहे हैं,Mere Naam Se Kitne Sim Hai Kaise Pata Kare,मेरे नाम से कितनी सिम है कैसे पता करें,ऑनलाइन पता करे आपके आधार कार्ड से कितनी सिम ली गई है,Aapke Naam Par Kitne SIM Hai, 9302656943 नंबर किसके नाम से है,आधार कार्ड पर कितने सिम है कैसे पता करें,आपके नाम पर कितने SIM जारी.

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!