PAN CARD Me Online Correction Kaise Kare

How to Update Pan Card Details Online – Pan Card में गलत हो गया नाम, पता या जन्मतिथि तो Online कर सकते हैं अपडेट

How to Update Pan Card Details Online : दोस्तों काफी लोगों का सवाल है पैन कार्ड को लेकर कि पैन कार्ड का ऑनलाइन आवेदन कैसे करें , ऑनलाइन मोबाइल से नया पैन कार्ड कैसे बनवाएं , घर बैठे पैन कार्ड कैसे बनवाएं , पैन कार्ड में नाम कैसे बदलें , पैन कार्ड में जन्मतिथि कैसे चेंज करें आदि पैन कार्ड सम्बंधित की जानकारी आज के पोस्ट How to Update Pan Card Details Online में जानने को मिलेगी .

How to Update Pan Card Details Online
How to Update Pan Card Details Online

आप से गुजारिस है इस पोस्ट की जानकारी को शुरू से अंत तक पढना है , उससे आपके मन में पैन कार्ड सम्बंधित जो भी सवाल है उसके उत्तर आपको एक एक करके मिल जायेंगे , आप घर बैठे ही पैन कार्ड में जो भी बदलाव करना चाहते है खुद ही कर सकते है और आपको किसी और से मदद लेने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी .

PAN CARD  Kaise Banaye Mobile Se Online

मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं : दोस्तों आगे की जानकारी बताने से पहले मै आपको ये बताना चाहता हूँ अभी तक जिन लोगो ने अपना पैन कार्ड नहीं बनवाया है वो जल्दी से बनवा ले अन्यथा आगे चल कर आपको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है और इसके आवेदन शुल्क में काफी बदलाव देखने को मिल सकता है .

यह भी पढ़ें : – Pan Card Kaise Banta Hai – पैन कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

दोस्तों नए पैन कार्ड में आवेदन करना बहुत आसान है आपको किसी और से बनवाने की जरूरत नहीं है अप अपना और अपने परिवार के सदस्यों का नया पैन कार्ड या पैन कार्ड में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को मोबाइल से घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है . नीचे में दिए गए प्रोसेस को अच्छे से फोलो करके आप नए पैन कार्ड का आवेदन कर सकते है .

PAN CARD Mein Online Correction Kaise Kare

नए पैन कार्ड के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स : दोस्तों जब भी हम अपना नए पैन कार्ड का ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने जायेंगे आपको कुछ जरूरी दस्तावेज का जरूरत पड़ेगी जिसके पश्चात् ही आपका पैन कार्ड बन पायेगा , नीचे में मैंने आप सब के लिए सभी आवश्यक दस्तावेजों की सूची तैयार किया है आपको पैन कार्ड आवेदन में इसकी जरूरत पड़ेगी .

नया पैन कार्ड आवेदन के लिए आवश्यक पहचान प्रमाण –

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट
  • राशन कार्ड, जिसमें आवेदक की तस्वीर हो
  • शाखा का लाइसेंस
  • फोटो पहचान पत्र

नया पैन कार्ड आवेदन के लिए आवश्यक एड्रेस प्रूफ –

  • भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पति/पत्नी के पासपोर्ट के पहले और अंतिम पेज की कॉपी
  • आवेदक के पते पर पोस्ट ऑफिस पासबुक
  • प्रॉपर्टी टैक्स असेसमेंट आर्डर
  • सरकार द्वारा जारी किया गया निवास प्रमाण पत्र

नया पैन कार्ड आवेदन के लिए आवश्यक जन्मतिथि प्रमाण पत्र –

  • आधार कार्ड
  • पहचान प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • SSLC प्रमाण पत्र या मान्यता प्राप्त संस्था की मार्क शीट
  • फोटो पहचान पत्र
  • सरकार द्वारा जारी किया गया मूल निवास प्रमाण पत्र
  • सरकार द्वारा जारी किया गया निवास प्रमाण पत्र

New PAN CARD Online Apply Kaise Kare 

नया पैन कार्ड कैसे बन्याएव पूरा स्टेप बाई स्टेप तरीका : दोस्तों मैंने आप सब के लिए पूरा स्टेप बाई स्टेप प्रोसेस को बताया है आप इस स्टेप्स को फोलो करके फ्री में अपना नया पैन कार्ड बनवा सकते है.

स्टेप 1: ई-फाइलिंग पोर्टल होमपेज पर जाएं और Quick Links सेक्शन में “Instant e-PAN” पर क्लिक करें .

स्टेप 2: e-PAN पेज पर“Get New e-PAN” पर क्लिक करें .

स्टेप 3: Get New e-PAN पेज पर, अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें, I confirm that चेकबॉक्स चुनें और “Continue” पर क्लिक करें .

स्टेप 4: ओटीपी वेलिडेशन पेज पर “I have read the consent terms and agree to proceed further” पर क्लिक करें और “Continue” पर क्लिक करें .

स्टेप 5: आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर प्राप्त 6 अंकों का ओटीपी आएगा इसे दर्ज करें, UIDAI के साथ आधार डिटेल्स को मान्य करने के लिए चेकबॉक्स को सेलेक्ट करें और “Continue” पर क्लिक करें .

स्टेप 6: Validate Aadhaar Details पेज पर, I Accept that चेकबॉक्स को सेलेक्ट करें और “Continue” पर क्लिक करें .

स्टेप7: सब कुछ सही से करने के बाद, Acknowledgement Number आपको स्क्रीन पर दिखाई देगा , आपको आगे के लिए एक्नॉलेजमेंट आईडी को नोट करके रखने की सलाह दी जाती है. आपको अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक कन्फर्मेशन मैसेज भी प्राप्त होगा.

इस तरह से आपका इनकम टैक्स की वेबसाइट से आपका नया ई-पैन कार्ड बन जायेगा आप इसको चाहे जहाँ लगा सकते है , अगर आपको इसका फिजिकल पैन कार्ड चाहिये तो आपको NSDL को वेबसाइट पर जाकर 107Rs के शुल्क के साथ आवेदन कर सकते है .

Online PAN CARD Mein Correction Kaise Kare

पैन कार्ड में जन्मतिथि या नाम को कैसे बदलें : दोस्तों अगर आपके पैन कार्ड में किसी भी प्रकार की गलती जैसे – नाम , पिता का नाम , माता का नाम , जन्मतिथि ,सिग्नेचर आदि हो गयी है तो आप इसको ऑनलाइन माध्यम से खुद ही घर बैठे अपने मोबाइल से कर सकते है , आइये जानते है क्या है पूरा प्रोसेस पैन कार्ड करेक्शन करने का .

  1. सबसे पहले आपको Online PAN Application NSDL की वेबसाइट – https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html पर जाना होगा .
  2. उसके बाद आपको Application Type में Changes or Correction Existing Pan Data पर क्लिक करना होगा .
  3. उसके बाद Category में INDIVIDUAL को सेक्लेक्ट करना होगा .
  4. उसके बाद Applicant Information में सही नाम , मोबाइल नम्बर , ईमेल आईडी , पुराना पैन कार्ड नम्बर , सही जन्मतिथि आदि की जानकारी को भर कर सबमिट कर देना होगा .
  5. इसके बाद नया पेज खुल जाएगा यहां आपको उन सभी जानकारियों को अपडेट करना होगा, जिन्हें आप सही करना चाहते हैं .
  6. उसके बाद आपको अपने आधार से वेरीफाई करना होगा .
  7. अंत में submit करना होगा , उसके बाद आपको एक रेफरेंस नम्बर मिल जायेगा जिसकी सहायता से आप अपने एप्लीकेशन का स्टेटस चेक कर सकते है .
Online PAN CARD Correction Status Kaise Check Kare

पैन कार्ड का एप्लीकेशन स्टेटस कैसे ट्रैक करें : दोस्तों आपने अगर अभी अभी अपना नया पैन कार्ड का आवेदन किया है या फिर करेक्शन करने का आवेदन किया है तो अप अपने रेफरेंस नम्बर से अपने पैन कार्ड का एप्लीकेशन स्टेटस ऑनलाइन माध्यम से चेक कर सकते है , आइये जानते है पूरा प्रोसेस –

NSDL (Protean) वेबसाइट के माध्यम से अपने पैन कार्ड आवेदन को चेक करने के लिए 15 अंकों वाला एक्नॉलेजमेंट नंबर का उपयोग करना होगा , यह नबर आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी या आवेदन करते समय आपको मिला होगा .

PAN CARD Me Online Correction Kaise Kare
PAN CARD Me Online Correction Kaise Kare
  1. एप्लीकेशन चेक करने के लिए आपको Online PAN Application NSDL की वेबसाइट – https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html पर जाना होगा .
  2. ऊपर में “Know Status Of PAN Application” पर क्लिक करना होगा उसके बाद एक नया पेज ओपन होगा .
  3. नए पेज में आपको Applicant Type में PAN – New / Change Request को सेलेक्ट करना होगा .
  4. उसके नाचे बॉक्स में N – 15 अंकों वाला एक्नॉलेजमेंट नंबर भरना होगा .
  5. अंत में दिया हुआ कैप्चा कोड भरकर Submit बटन पर क्लिक कर देना होगा .

इस तरह से आपके पैन कार्ड की स्थिति की जानकारी आपको मिल जाएगी , और साथ में किस डाक के माध्यम से आ रहा है या किस दिन मिलेगा सभी प्रकार की जानकारी How to Update Pan Card Details Online मिल जाएगी .

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!