YouTube Channel Setting Kaise Kare

YouTube Channel Setting Kaise Kare – ये है सही तरीका यूट्यूब चैनल की सेटिंग करने का

YouTube Channel Setting Kaise Kare : अगर ये मेरा पोस्ट आप पढ़ रहें है तो इसका मतलब आप यूट्यूब चैनल बनाकर इससे पैसा कमाना चाहते है तो आप बिलकुल ही सही जगह पर आये है . आज इस पोस्ट YouTube Channel Setting Kaise Kare के माध्यम से इसकी पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक जानेंगे वो भी स्टेप बाई स्टेप अपने हिंदी भाषा में , आपको सिर्फ इस जानकारी को शुरू से अंत तक पढना होगा .

YouTube Channel Setting Kaise Kare
YouTube Channel Setting Kaise Kare

जिससे आप अपने यूट्यूब चैनल की समस्त सेटिंग को आसानी से सेट कर सकते है , बहुत लोग अपना यूट्यूब चैनल बना लेते है पर इसमें कुछ जरूरी सेटिंग होती है उसको नहीं कर पाते है , जिसके कारण उनका यूट्यूब चैनल कभी भी आगे नहीं जाता है और ना ही उसपर कोई व्यूज , सब्सक्राइबर भी नहीं आते है . आपको ऐसी गलती नहीं करना है .

2024 में अपने YouTube Channel Setting Kaise Kare?

बहुत लोगों को शायद ये समझ में ही नहीं आ रहा होगा कि ये YouTube Channel या YouTube Channel Setting कहते किसको है , तो उन सभी को मै बता दूं शायद आप रोजाना अपने मोबाइल में काफी घंटो यूट्यूब में विडियो देख कर वर्बाद करतो हो शायद उनको ये नहीं मालूम की जो वो विडियो देख रहा है उसको किसी ने बनाया है और अपने चैनल पर डाल दिया है जिससे उसको महीने के लाखो रुपया मिल रहा है .

इसे भी पढ़ें : YouTube Shorts Channel Create Kaise Karen – यूट्यूब शॉर्ट्स चैनल बनाकर अपनी गरीबी दूर कैसे करें

अगर आपको भी कुछ ऐसा करके पैसे कमाना है तो आपको इस पोस्ट को पूरा पढना होगा , इसमें मैंने आपको यूट्यूब चैनल बनाने के बारे में , यूट्यूब चैनल की सेटिंग्स के बारे में और साथ में अपने यूट्यूब चैनल को ग्रो कैसे करना है आदि सभी जरूरी जानकारी को यहाँ नीचे के हेडिंग में विस्तार पूर्वक दिया हूँ .

YouTube Channel Setting Kaise Kare – Overview

Objective : YouTube Channel Setting
Mode : Online
Importance : Very Important For Growing Channel
Topic :  YouTube Channel Setting Kaise Kare
Official Website : https://www.youtube.com/
YouTube Channel Setup Website :  https://studio.youtube.com/

ये है सही तरीका यूट्यूब चैनल की सेटिंग करने का – Step By Step Full Process YouTube Channel Setting Kaise Kare ?

यूट्यूब चैनल की सेटिंग उतनी ही जरूरी है जितना की कार में पेट्रोल की होती है , अगर आप यूट्यूब चैनल पर काम करेंगे तो आपको सही तरीके से करना होगा , क्या होता है लोग म्हणत तो बहुत करते है लेकिन यूट्यूब चैनल  पर सही सेटिंग न होने के कारण उनको वो मुकाम नहीं मिल पाता है , जितने के हकदार होते है . आइये जानते है स्टेप बाई स्टेप पूरा प्रोसेस .

  • सबसे पहले अगर आपने अपना यूट्यूब चैनल नहीं बनाया है तो आप जल्दी से बना ले .
  • अगर आपका यूट्यूब चैनल  बन गया है सिर्फ आपको अपने यूट्यूब चैनल  की सेटिंग्स करनी है तो यहाँ से ध्यान पूर्वक पढ़े और अपने यूट्यूब चैनल  की सेटिंग कर लें .
  • आपको अपने मोबाइल/लैपटॉप में यूट्यूब स्टूडियो को ओपन कर लेना है जिसकी अधिकारिक वेबसाइट – https://studio.youtube.com/ ये है .
  • उसके बाद आपको उस जीमेल आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करना होगा जिससे आपने यूट्यूब चैनल बनाया था .
  • अब यहाँ आपके सामने यूट्यूब स्टूडियो का डैशबोर्ड खुल जायेगा , जहाँ पर आपको वो सभी जरूरी सेटिंग्स को करना होता है .
  • अंत में यहाँ पर आपको बायें तरफ नीचे में Settings का बटन दिख रहा होगा , उस पर आपको क्लिक कर देना है .

आगे में आपको कई सारे आप्शन दिख जायेंगे , जैसे – General , Channel , Upload Defaults , Permissions , Community , Creator Demographics और Agreements दिख जायेगा . इसकी एक एक करके सम्पूर्ण जानकारी नीचे के सेक्शन में दिया हूँ , आप वहां पे देख सकते है .

Step By Step Full Process YouTube Channel Setting Kaise Kare ?

अब यहाँ से आपको देख कर और पढ़ कर अपने यूट्यूब चैनल पर लागू करना है , ऊपर में बताये गए प्रोसेस को अपना कर उम्मीद करता हूँ आप इस सेटिंग्स तक आ गए होंगे . आइये जानते है इन सभी सेक्शन में क्या क्या सेटिंग्स करनी होती है .

1 .General – इसमें आपको सिर्फ USD – US Dollar को सेलेक्ट करना है .

2 .Channel – यहाँ पर

  • Basic Info सेक्शन में पहले बॉक्स में INDIA और उसके नीचे Keyword सेक्शन में अपने यूट्यूब चैनल का नाम , अपने यूट्यूब चैनल की काटेगरी के फेमस यूट्यूबर का नाम , साथ में जिस कटेगरी का यूट्यूब चैनल है उससे सम्बंधित लॉन्ग कीवर्ड डाल देना है .
  • Advanced Settings सेक्शन में I Want to Review This Setting For Every Video पर टिक लगा देना है .
  • Feature Eligibility सेक्शन में तीन सेक्शन मिलते है .
  1. Standard Features में कुछ नहीं करना होत्ता है .
  2. Intermediate Features को इनेबल करने के लिए आप अपने मोबाइल नम्बर से वेरीफाई कर लेना है .
  3. Advanced Features में कुछ नहीं करना होता है .

3 .Upload Defaluts – यहाँ पर Basic Info सेक्शन में नीचे

  1. Title में कुछ नहीं लिखना है , उसके नीचे
  2. Discription सेक्शन में अपने चैनल के बारे में लिखना होगा और अपना Hastag लिख देना होगा .
  3. Visibility  में Unlisted पर सेलेक्ट करना है .
  4. Tags सेक्शन में आपको अपने चैनल का नाम लिख देना है .

Advanced Settings – यहाँ पर

  1. Standard Youtube license को सेलेक्ट करना है .
  2. Category सेक्शन में आपका चैनल किस टोपिक है उसको सेलेक्ट करना है , अपनी विडियो की भाषा को सेलेक्ट करना है .
  3. Title And Discription की भाषा को सेलेक्ट करके सेव कर देना है .

बाकी बची अन्य सेटिंग्स – Permissions , Community , Creator Demographics और Agreements में आपको कुछ नहीं करना है .

अपने यूट्यूब चैनल का Logo , Banner , Watermark कहाँ पर लगायें?

जब भी आप यूट्यूब स्टूडियो में लॉग इन करते है आप यूट्यूब चैनल डैशबोर्ड को देख पाते है , यहीं से आप अपने यूट्यूब चैनल की समस्त सेटिंग को कर पाते है , अगर आप अपने यूट्यूब चैनल का Logo , Banner Image or Watermark लगाना चाहते है तो आप नीचे में देखेंगे एक आप्शन Customization का होता है यहाँ पर क्लिक करने के बाद आपके सामने ये सब करना का आप्शन आ जाता है .

इसे भी पढ़ें : 2024 में YouTube Channel Create Kaise Kare – यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए?

आप अपने यूट्यूब चैनल का Logo , Banner Image or Watermark एक ही जगह पर खुद से बनाकर दिए गए साइज़ के आधार पर अपलोड कर सकते है , और ये सभी सेटिंग करने के बाद ऊपर में दाहिने तरफ Publish बटन पर क्लिक करते सभी सेटिंग्स हो जाएगी .

Conclusion

हमें उम्मीद है आज की जानकारी “YouTube Channel Setting Kaise Kare” आप सभी को जरूर अच्छी लगी होगी , अगर कोई चीज समझ में न आया होगा तो अप नीचे कमेंट करके पूंछ सकते है , आज हमने यूट्यूब चैनल की पूरी सेटिंग्स कैसे करनी होती है उसके बारे में जाना , इस जानकारी को दूसरो तक पहुचाना आपका काम है , मिलते है किसी नए पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद !

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!