YouTube Channel Create Kaise Kare

2024 में YouTube Channel Create Kaise Kare – यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए?

YouTube Channel Create Kaise Kare : अगर आप भी अपना खुद का यूट्यूब चैनल ओपन करके उस पर विडियो बनाकर पैसा कमाना चाहते है तो आज का पोस्ट “YouTube Channel Create Kaise Kare” इसी से सम्बंधित है . आप से अनुरोध है आप मेरे द्वारा बताये गए तरीको से फोलो करके यूट्यूब से हर महीने लाखो रुपया कमा सकते है . उसके लिए आपको कुछ जरूरी बातों को फोलो करना होगा .

YouTube Channel Create Kaise Kare
YouTube Channel Create Kaise Kare

आप मेसे काफी लोग अपना ज्यादा तर समय यूट्यूब पर विडियो देखने में या अन्य सोशल मीडिया प्लेट फॉर्म पर अपना कीमती समय खराब करते है . शायद आपको नहीं पता होगा आप भी उनके जैसा विडियो बना कर यूट्यूब चैनल पर डाल कर अपनी जिंदगी बदल सकते है .

YouTube Channel Kaise Banaye in Hindi?

यूट्यूब चैनल कैसे क्रिएट करें : अपना खुद का यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आप अपने मोबाइल का प्रयोग कर सकते ही या फिर अगर आपके पास अपना खुद का या किसी भी मित्र का लैपटॉप या कंप्यूटर हो उसका प्रयोग यूट्यूब चैनल बनाने के लिए कर सकते है . यूट्यूब चैनल बनाना बहुत ही आसान है उसके लिए आपको थोडा टेक्निकल जानकारी होनी जरूरी है . क्योंकि कुछ जरूरी सेटिंग करना होता है .

यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपको एक जीमेल आईडी (उदाहरण के लिए – trakinguruji@gmail.com) की आवश्यकता होती है , यह जीमेल आईडी लगभग सभी के पास होती है , अगर आपके पास नहीं है तो आप जीमेल की अधिकारिक वेबसाइट या जीमेल मोबाइल एप्प पर जाकर एक नया जीमेल आईडी बना सकते है .

YouTube Channel Create करने के लिए क्या क्या चाहिए?

यूट्यूब चैनल कैसे बनाये मोबाइल से : यूट्यूब चैनल को आप अपने मोबाइल से आसानी से बना सकते है , यूट्यूब चैनल बनाने से पहले आपको कुछ चीजों की जरूरत पड़ेगी जिसके बिना आप अपना खुद का यूट्यूब चैनल चालू नहीं कर सकते है . यूट्यूब चैनल बनाने के लिए जो चीजों की आवश्यकता पड़ेगी उसकी जानकारी नीचे लिस्ट के रूप में दिया गया है .

  • यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपका एक कोई सा नया या पूरा जीमेल आईडी या जीमेल अकाउंट होना बेहद जरूरी है .
  • यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपके पास इन्टरनेट कनेक्शन होना आवश्यक है .
  • यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपके पास एक स्मार्ट मोबाइल (4G , 5G) होना जरूरी है , जिससे विडोओ बनाने में कोई दिक्कत न आये .
  • यूट्यूब चैनल बनाने के लिए अगर लैपटॉप या कंप्यूटर है तो ज्यादा अच्छा रहेगा .

इसके साथ आपको थोड़ा सा मोबाइल या लैपटॉप चलाना आना चाहिए , ताकि आप बेहतर से बेहतर यूट्यूब चैनल पर विडोओ को अपलोड कर पायें और आप जल्द से जल्द यूट्यूब पर सफल होने के साथ अच्छा पैसा भी कमा पायें .

YouTube Channel Create करने का पूरा प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप?

यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाएं और पैसे कैसे कमाए : यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपको नीचे दिए स्टेप्स को अच्छी तरह से फोलो करना होगा , यह काम आप अपने मोबाइल या लैपटॉप किसी भी माध्यम से कर सकते है . आइये जानते है यूट्यूब चैनल कैसे चालू किया जाता है .

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में यूट्यूब एप्प को ओपन करना होगा .
  • ऊपर पर SIGN का बटन दिख रहा होगा उस पर क्लिक करना होगा .
  • उसके बाद आपको अपने जीमेल आईडी से लॉग इन करना होगा .
  • उसके बाद चैनल बनाये / Create Channel पर क्लिक करें.
  • आगे अपने चैनल का नाम रखें , साथ में इससे जुडी जानकारी को भर दें .
  • नीचे बनाये / Create के बटन पर क्लिक करते ही आपका यूट्यूब चैनल बनकर तैयार हो जायेगा .
YouTube Channel की Setting कैसे करते है?

यूट्यूब चैनल की सेटिंग कैसे करे पूरा प्रोसेस हिंदी में : दोस्तों जब भी आप अपना यूट्यूब चैनल बना लेते है जैसा की ऊपर में दिए गए प्रोसेस को फोलो करके हमने बताया है , उसके बाद कुछ जरूरी यूट्यूब चैनल की सेटिंग होती है जिसको आपको करना होता , उससे आपके यूट्यूब चैनल को जल्दी से ग्रो होने में मदद मिलती है . यूट्यूब चैनल बनाने के बाद आपको अपने मोबाइल के क्रोम ब्राउज़र में “यूट्यूब स्टूडियो” को ओपन करना होगा .

इसे भी जाने : – Youtube Par Photo Kaise Upload Kare – कम्युनिटी पोस्ट कैसे डालें

यहाँ पर आपको एक बार फिर अपने जीमेल आईडी से लॉग इन करना होगा , उसकेबाद नीचे में Setting आइकॉन के बटन पर क्लिक करके आप पूरा सेटिंग जैसे – यूट्यूब चैनल का लोगो , यूट्यूब चैनल का बैनर , यूट्यूब चैनल में लिंक , यूट्यूब चैनल की केटेगरी , यूट्यूब चैनल में टैग्स , यूट्यूब चैनल का हस्त्तैग , यूट्यूब चैनल को मोबाइल से वैरीफाई आदि सेटिंग कर सकते है .

अपने YouTube Channel पर Video कैसे अपलोड करते है?

यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाएं वीडियो कैसे डालें : यूट्यूब चैनल पर विडियो डालना बहुत ही आसान है आप पहले यह निश्चय करले कि आप लोग विडियो बनाना चाहते है की शॉट विडियो . आप एक यूट्यूब चैनल पर दोनों तरह की विडियो को डाल सकते है , इस समय लोग यूट्यूब शोर्ट चैनल पर ज्यादा काम कर रहे है और उसपर जल्दी सफलता मिल रही है .

उदाहरण के लिए मै आपको यूट्यूब शोर्ट चैनल पर आप अपनी विडियो कैसे अपलोड या डाल सकते है उसके बारे में बता रहूँ .

  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में यूट्यूब एप्प को ओपन करना है .
  2. आपको यूट्यूब एप्प में सबसे नीचे आ जाना है , वहां पर आपको एक प्लस बना हुआ मिल जायेगा .
  3. आपको अपना पहला शोर्ट विडियो बनाने के लिए + के बटन पर क्लिक कर देना होगा .
  4. अब यहाँ पर आपके मोबाइल का कैमरा ओपन हो जायेगा .
  5. नीचे में दिए गए लाल बटन पर क्लिक करना होगा , आपका विडोओ बनना शुरू हो जायेगा .
  6. आप यहाँ पर 15 सेकंड से 60 सेकंड तक का विडियो बना सकते है .
  7. अंत में आप जिस Topic पर विडोओ बनाया है थोडा सा टाइटल लिखकर विडियो को अपलोड बटन पर क्लिक करके अपलोड कर सकते है .
  8. यही काम आप को हर दिन मन से करना है एक महीने तक बिना कुछ सोचे समझें .
  9. आपको यूट्यूब पर पैसा कमाने के लिए 1000 सब्सक्राइबर की आवश्यकता होती है साथ में आपके विडियो पर 3 मिलियन व्यूज होना चाहिए एक साल के अन्दर .

मै आशा करता हूँ आज के पोस्ट की जानकारी “YouTube Channel Create Kaise Kare” आपको अच्छी लगी होगी , अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप नीचे कमेंट करके पूंछ सकते है , इस जानकारी “यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए?” को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुचाये ताकि और लोग भी यूट्यूब पर अपना चैनल बनाकर पैसा कम सकें .

FAQS : यूट्यूब चैनल संबंधित कुछ प्रश्न और उसके उत्तर

प्रश्न: यूट्यूब चैनल बनाने के लिए कितना समय लगता है?

उत्तर: यूट्यूब चैनल बनाने का समय आपके व्यक्तिगत अनुभव, कंटेंट की विशेषता, और प्रोडक्शन की गुणवत्ता पर निर्भर करता है। चैनल तैयार करने के लिए कुछ लोग एक हफ्ते से कम समय में भी कर सकते हैं, जबकि अन्य लोग इसे एक महीने या उससे भी अधिक समय लेते हैं।

प्रश्न: क्या मुझे अपने चैनल के लिए कोई विशेष टेक्निकल ज्ञान होना चाहिए?

उत्तर: यूट्यूब चैनल बनाने के लिए विशेष तकनीकी ज्ञान की आवश्यकता नहीं है, लेकिन अगर आप वीडियो संपादन, शूटिंग या वेबसाइट की विकास में दक्ष हो, तो यह आपके लिए एक लाभ हो सकता है।

प्रश्न: क्या मैं अपने चैनल को प्रोफेशनल उपकरणों के बिना बना सकता हूँ?

उत्तर: हाँ, आप अपने चैनल को समर्थित स्मार्टफोन या वेबकैम के माध्यम से भी बना सकते हैं। अगर आपके पास प्रोफेशनल उपकरण नहीं हैं, तो भी आप अच्छी गुणवत्ता के वीडियो बना सकते हैं।

प्रश्न: मुझे अपने चैनल को कैसे प्रमोट करना चाहिए?

उत्तर: आप अपने चैनल को सोशल मीडिया पर पोस्ट करके, ब्लॉग्स पर लिंक करके, अन्य यूट्यूबर्स के साथ समारोहों और कॉलाबोरेशन करके और अन्य ऑनलाइन माध्यमों का उपयोग करके अपने चैनल को प्रमोट कर सकते हैं।

प्रश्न: क्या मैं अपने चैनल पर किसी के वीडियो को अपलोड कर सकता हूँ?

उत्तर: नहीं, आपको अपने चैनल पर किसी अन्य व्यक्ति के वीडियो को अपलोड करने की अनुमति नहीं है, जब तक कि आप उनसे उत्पादक की अनुमति ना लें। यूट्यूब की नियमों के उल्लंघन से बचने के लिए, केवल अपना खुद का उत्पाद अपलोड करें।

प्रश्न: मेरे चैनल को मॉनेटाइजेशन कैसे मिलेगा?

उत्तर: जब आपके चैनल पर अधिक व्यूज़ और सब्सक्राइबर होंगे, तो यूट्यूब आपको विज्ञापन के लिए अनुमति देगा। फिर आप यूट्यूब पार्टनरशिप प्रोग्राम में पंजीकरण कर सकते हैं और विज्ञापन वितरित करने के लिए अपने चैनल को मॉनेटाइज कर सकते हैं।

प्रश्न: मैं अपने चैनल के लिए अच्छा UserName कैसे चुन सकता हूँ?

उत्तर: एक अच्छा यूजर नेम चुनने के लिए, ध्यान दें कि यह आपके चैनल के थीम संबंधित होना चाहिए। साथ ही, जिससे लोग आपके चैनल का नाम सर्च करने में कोई दिक्कत न हो .

प्रश्न: क्या मुझे यूट्यूब प्रीमियम में अपने वीडियो के लिए भुगतान मिलेगा?

उत्तर: हां, यदि कोई व्यक्ति आपके चैनल के लिए यूट्यूब प्रीमियम के सदस्य है और उनके द्वारा आपके वीडियो को देखा जाता है, तो आपको इसका एक हिस्सा के रूप में भुगतान मिलता है।

प्रश्न: मुझे अपने चैनल के लिए कितने सब्सक्राइबर और व्यूज़ चाहिए तकि मैं मोनेटाइज ले सकूँ?

उत्तर: यह आमतौर पर चैनल के आकार, विषय और अन्य कई कारकों पर निर्भर करता है। यूट्यूब पार्टनरशिप प्रोग्राम के लिए आपको कुछ निर्दिष्ट गाइडलाइन्स भी पूरा करना होता है। जिसमे 1000 सब्सक्राइबर और 10 M व्यूज़ चाहिए .

प्रश्न: क्या यूट्यूब चैनल के लिए कोई उम्र सीमा है?

उत्तर: हां, यूट्यूब की नीतियों के अनुसार, यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपको 13 वर्ष से अधिक होना चाहिए।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!